Rajya Sabha Elections: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में गायब रहे कई विधायक

Rajya Sabha elections: many MLAs missing in Congress Legislature Party meeting

Rajya Sabha Elections: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में गायब रहे कई विधायक
रिपोर्ट - ब्यूरो CTN भारत, भोपाल

Rajya Sabha Elections: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में गायब रहे कई विधायक
 
भोपाल। एक तरफ कोरोना संकट दूसरे और मध्य प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों के लिए 19 जून को वोटिंग होना है| उससे पहले भाजपा और कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है| इसी सिलसिले में पूर्व सीएम कमलनाथ  के आवास पर बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह समेत कांग्रेस के छह विधायक बैठक में नहीं पहुंचे| चुनाव से पहले हुई इस बैठक में विधायकों के गायब रहने से चर्चाओं का विषय दिखाई पड़ने लगा है। 

राज्यसभा के चुनाव की तैयारियों को लेकर बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर दोपहर 12 बजे से हुई बैठक में प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक भी पहुंचे। इस बैठक में कांग्रेस के छह विधायक नहीं पहुंचे| के पी सिंह, लक्ष्मण सिंह, वीर सिंह भूरिया, रवि जोशी, बाल सिंग मेडा, कुणाल चौधरी बैठक में शामिल नही हुए| हालांकि कुणाल चौधरी अभी बीमार चल रहे हैं। लेकिन अन्य विधायकों की गैरमौजूदगी पर सवाल उठ रहे हैं।

मध्यप्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रो सुमेर सिंह सोलंकी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है| वहीं कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया को राज्यसभा चुनाव के लिए खड़ा किया है| शुक्रवार को राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव होना है|

निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह 'शेरा' ने दिखाए तेवर, कहा- कन्फ्यूज है सरकार, सिस्टम पर उठाए सवाल...
मध्य प्रदेश में कमलनाथ को समर्थन दे रहे सपा और बसपा विधायकों की नाराजगी के बाद अब निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह 'शेरा' ने भी अपने तेवर दिखा दिए हैं। सरकार को समर्थन दे रहे शेरा का कहना है कि आज प्रदेश में ऐसे हालात बन गए हैं कि अधिकारी मंत्री की ही नहीं सुन रहे हैं तो विधायकों की कहां सुनेंगे।
उन्होंने कहा कि पूरे सिस्टम में कन्फ्यूजन की स्थिति दिखाई दे रही है जिससे कि पूरे सिस्टम पर सवालिया निशान भी उठ रहे हैं, जो किसी भी तरीके से अच्छा नहीं है। ऐसे हालात के लिए शेरा ने कम्युनिकेशन गैप को जिम्मेदार ठहराते हुए इसे तत्काल दूर करने की बात कही।