DCGI ने Corona Vaccine को दी मंजूरी, कहा- अब तक के सभी ट्रायल रहे सुरक्षित

DCGI approves Corona Vaccine, says- all trials till now remain safe

DCGI ने Corona Vaccine को दी मंजूरी, कहा- अब तक के सभी ट्रायल रहे सुरक्षित
रिपोर्ट। ब्यूरो CTN भारत, नई दिल्ली

DCGI ने Corona Vaccine को दी मंजूरी, कहा- अब तक के सभी ट्रायल रहे सुरक्षित

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. डीसीजीआई ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड (Covishield) और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) के आपातकालीन इस्तेमाल का आधिकारिक ऐलान किया.

2 वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी
कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर बनी एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने साल के पहले दिन यानि 1 जनवरी को कोविशील्ड (Covishield) और दूसरे दिन कोवैक्सीन (Covaxin) को अनुमति दी थी. अब ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) द्वारा मंजूरी मिलने के बाद भारत में वैक्सीन का इस्तेमाल शुरू हो जाएगा.

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के डायरेक्टर वीजी सोमानी ने कहा, 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन स्थिति में रिस्ट्रिक्टेड यूज की अनुमति दी जाती है.' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'कैडिला हेल्थकेयर को भारत में तीसरे चरण के ​क्लीनिकल ट्रायल करने की अनुमति दी जाती है.'

भारतीयों के लिए गर्व का दिन: प्रधानमंत्री
डीसीजीआई से वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देशवासियों और वैज्ञानिकों को बधाई दी. पीएम मोदी ने बताया कि यह एक उत्साही लड़ाई का निर्णायक मोड़ है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'उत्साही लड़ाई को बल देने के लिए यह एक निर्णायक कदम है. सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक की वैक्‍सीन को डीसीजीआई से अनुमति मिलने से कोविड फ्री इंडिया और स्‍वस्‍थ्‍य इंडिया का मार्ग प्रशस्‍त होगा. भारत को शुभकामनाएं. हमारे नवोन्‍मेषकों और वैज्ञानिकों को बधाई.'