पेंच नेशनल पार्क में होगी नाइट सफारी एवं हाट एयर बैलून की शुरूआत पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा- डाॅ. कुंवर विजय शाह

Night safari and hot air balloon will be started in Pench National Park, tourism will get a boost - Dr.Kunwar Vijay Shah

पेंच नेशनल पार्क में होगी नाइट सफारी एवं हाट एयर बैलून की शुरूआत पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा- डाॅ. कुंवर विजय शाह
रिपोर्ट। दुर्गेश नरोटे, रोशन सिंगनापुरे

पेंच नेशनल पार्क में होगी नाइट सफारी एवं हाट एयर बैलून की शुरूआत पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा- डाॅ. कुंवर विजय शाह

  • प्रदेश के वन मंत्री डॉ. शाह के छिन्दवाड़ा हवाई पट्टी आगमन पर
  • जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन द्वारा पुष्प गुच्छ से किया गया अभिनंदन

छिन्दवाड़ा। प्रदेश के वन मंत्री डॉ.कुंवर विजय शाह आज हवाई पट्टी ईमलीखेड़ा छिन्दवाड़ा पहुंचे। प्रदेश के वन मंत्री डॉ.शाह के छिन्दवाड़ा आगमन पर जिला पंचायत प्रशासनिक समिति की प्रधान श्रीमती कांता ठाकुर व विवेक साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने उनकी अगवानी की और पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी अखिल बंसल व आलोक पाठक, डिप्टी कलेक्टर अजीत तिर्की व एसडीओपी छिंदवाड़ा सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 

पत्रकारों से चर्चा करते हुए वन मंत्री डाॅ. कुंवर विजय शाह जी ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सपना है कि मध्यप्रदेश को पर्यटन हब बनाया जाये उसी के अनुरूप वन विभाग द्वारा बफर में सफर और नाइट सफारी के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना बना रहा है, बांधवगढ़ नेशनल पार्क से इसकी शुरूआत हो चुकी है । भारत में पहली बार बफर जोन में हाट एयर बैलून एवं नाइट सफारी की शुरूआत हो रही है जिसमें देश भर के पर्यटक आकर्षित हो रहे है, अब पेंच नेशनल पार्क में भी हाट एअर बैलून की संभावना तलाशने बैठक का आयोजन किया जा रहा है इसके लिये देशभर की हाट बैलून कंपनीयों के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है साथ ही वन में काम करने वाले मजदूर परिवारों के लिये पार्क डे की शुरूआत करने की योजना है, सभी नेशनल पार्को में वर्ष में एक दिन ‘‘पार्क डे’’ का आयोजन किया जावेगा जिसमें वन मजदूरों के परिवारों के साथ बैठकर चर्चा और मजदूर परिवारों को पार्क में जिप्सी के माध्यम से पर्यटन करवाया जावेगा।

पूर्व विधायक नथनशाह कवरेती, ताराचंद बावरिया, नगर मंडल अध्यक्ष  रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला, भाजपा नेता योगेश सदारंग, अलकेश लाम्बा, जितेन्द्र राय, दिनेश मालवी, अमरसिंह मरावी, श्रीमती प्रीति बिसेन, श्रीमती भारती देशवाडे, श्रीमती किरण श्रीवास्तव, जितेन्द्र शाह, दीपक कोल्हे, दुर्गेश नरोटे, योगेश डेहरिया, प्रतीक दामोदर, अंकित जैन, बामन सावले, चन्द्रकुमार बटके, रोशन सिगनापुरे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री जी का स्वागत किया ।