पायलट की बगावत कही मप्र में कांग्रेस की मुश्किलें ना बड़ा दे

Pilot's rebellion should not increase Congress' difficulties in MP

पायलट की बगावत कही मप्र में कांग्रेस की मुश्किलें ना बड़ा दे
रिपोर्ट - CTN भारत, नई दिल्ली

पायलट की बगावत कही मप्र में कांग्रेस की मुश्किलें ना बड़ा दे .....

राजस्थान की कांग्रेस सरकार में चल रहे राजीनीतिक उठापटक के बाद सचिन पायलट को हटाए जाने पर गुर्जर समाज में आक्रोश है | इसका साइड इफेक्ट मध्य प्रदेश  की सियासत में देखने को मिल रहा है| गुर्जर समाज (Gurjar samaj) से आने वाले मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने एलान किया है कि उपचुनाव में गुर्जर समाज कांग्रेस के खिलाफ वोट करेगा वहीं उन्होंने सचिन पायलट से जल्द ही चर्चा करने की बात कही है |

मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने कहा है कि वे सचिन पायलट को बीजेपी में आने की अपील करेंगे| उनका कहना है कि इस सम्बन्ध में वे आज कल में पायलट से चर्चा करेंगे| मंत्री कंसाना ने कहा कि कांग्रेस ने सचिन पायलट का अपमान किया है| यह देश के गुर्जर समाज का भी अपमान है| सचिन पायलट के अपमान से मध्यप्रदेश में गुर्जर समाज में 100% आक्रोश है।

कंसाना ने कहा है कि गुर्जर समाज मध्यप्रदेश में 7 सीटों पर निर्णायक भूमिका में है| उपचुनाव में गुर्जर समाज खिलाफ कांग्रेस के खिलाफ वोट करेगा| कंसाना मध्यप्रदेश में गुर्जर समाज के बड़े नेता हैं| पिछले दिनों कंसाना ने कहा था कि कांग्रेस के कई विधायक उनके समर्थन में है|