नवगठित मंत्रिमंडल के साथ CM शिवराज ने की बैठक, नगर निगम के महापौर और अध्यक्ष 1 साल तक फिर संभालेंगे कुर्सी 

CM Shivraj has a meeting with the newly formed cabinet, the mayor of the municipal corporation and the chairman in the municipalities will again be the chief for 1 year…

नवगठित मंत्रिमंडल के साथ CM शिवराज ने की बैठक, नगर निगम के महापौर और अध्यक्ष 1 साल तक फिर संभालेंगे कुर्सी 
रिपोर्ट - दीपक कोल्हे ( एडिटर CTN भारत )

नवगठित मंत्रिमंडल के साथ CM शिवराज ने की बैठक, नगर निगम के महापौर और नगर पालिकाओं में अध्यक्ष 1 साल तक फिर होंगे प्रमुख... 

शपथ ग्रहण में लॉकडाउन नियमों का किया गया पालन....

भोपाल, एएनआइ।  शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी मौजूद रहीं। इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह के पालन किया गया। भोपाल स्थित राजभवन में शपथ समारोह का आयोजन बड़ी ही सादगी के साथ किया गया। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए शारीरिक दूरी और संक्रमण से बचाव के सभी उपायों को अपनाते हुए आयोजन की तैयारियां की गईं थी। 

मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के 29 दिन बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया हैं। शिवराज सिंह चौहान अपने नवगठित राज्य मंत्रिमंडल के साथ बैठक कर रहे हैं। लॉकडाउन के बीच आज पांच विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। इन मंत्रियों में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक भी शामिल हैं। सबसे पहले बता दें कि राज्यपाल लाल जी टंडन ने नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, मीना सिंह, तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को मंत्री पद की शपथ दिलाई है।

गौरतलब है कि तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को सिंधिया के समर्थकों में गिना जाता है। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार बनाने में इनका बहुत बड़ा रोल रहा है। राज्य में हुए बड़े उलटफेर के साथ कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले सिंधिया के 22 समर्थक विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया था। इसी के साथ कमलनाथ सरकार गिर गई थी। 

नगर निगम के महापौर 1 साल तक पद पर बने रहेंगे...

इसके अलावा सरकार ने बैठक में बड़ा फैसला लिया।जिसके तहत हर निकाय में प्रशासकीय समिति बनेगीl नगर निगम में महापौर और नगर पालिकाओं में अध्यक्ष प्रमुख होंगेl यह व्यवस्था करीब 1 साल तक लागू रहेगी l कोरोना संक्रमण के चलते निकायों के चुनाव फिलहाल नहीं होंगेl कमलनाथ सरकार ने निकायों का कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रशासक की नियुक्ति कर दी थी जिसे शिवराज सरकार ने पलट दिया है।


बता दे कि भोपाल में राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन ने नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट, कमल पटेल, गोविंद राजपूत और मीना सिंह को कैबिनेट मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई।कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर शपथ समारोह का आयोजन सादगी से किया गया।मुख्यमंत्री चौहान की शपथ के 29 दिन बाद उनके मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है। भाजपा हाईकमान की हरी झंडी के बाद पांच मंत्रियों को शपथ दिलाने का निर्णय हुआ, इसमें जातीय समीकरण को साधने का प्रयास भी किया गया है। महिला और आदिवासी वर्ग का प्रतिनिधित्व मीना सिंह, ओबीसी वर्ग से कमल पटेल, अनुसूचित जाति वर्ग से सिलावट और सामान्य वर्ग से नरोत्तम मिश्रा और गोविंद सिंह राजपूत को प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है।3 मई के बाद लॉकडाउन खत्म होने के बाद एक बार फिर मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। क्योंकि कई वरिष्ठ नेताओं को अभी इस मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है।