अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, छात्रवृत्ति अनुदान राशि को बढाकर किया 6 हजार करोड़

Modi government's big gift to scheduled caste students, increased scholarship amount by 6 thousand crores

अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, छात्रवृत्ति अनुदान राशि को बढाकर किया 6 हजार करोड़
रिपोर्ट। दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा

अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, छात्रवृत्ति अनुदान राशि को बढाकर किया 6 हजार करोड़

छिंदवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय छिंदवाड़ा में अनुसूचित जाति मोर्चा की पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला महामंत्री लोकेश डेहरिया ने बताया कि इस प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू एवं मार्चे के जिलाध्यक्ष मनोज चौरे ने पत्रकारों को संबोधित किया। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बताया कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति (पीएमएसएससी) की केन्द्रीय प्रायोजित स्कीम में बड़े और रूपांतरात्मक परिवर्तनों के साथ में अनुमोदित किया ताकि वे अपने उच्चतर शिक्षा को सफलतापूर्वक पूरा कर सके। जिलाध्यक्ष ने आगे बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को जो पिछले वित्तीय वर्ष में 11 सौ करोड़ रूपये छात्रवृत्ति प्रतिवर्ष थी, उसे बढ़ाकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत जी ने अमूलचूल परिवर्तन कर 6 हजार करोड़ प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति किया। अगले पांच वर्षो में 5 करोड़ से अधिक अनुसूचित जाति के छात्रों को लाभ पहुंचाने का काम देश की भाजपा एवं नरेन्द्र मोदी की सरकार करेगी ।  मोर्चे के जिलाध्यक्ष मनोज चौरे ने बताया कि केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने लगभग 60 हजार करोड़ रूपये निवेश को अनुमोदन प्रदान किया जिसमें से केन्द्र सरकार के द्वारा 35 हजार 534 करोड़ रूपये (60 प्रतिशत) खर्च करेगी, शेष राशि राज्य सरकारों के द्वारा खर्च की जायेगी । इस योजना के अंतर्गत छिंदवाड़ा जिले में 7500 से ज्यादा पोस्ट मैट्रिक छात्रों को लाभ मिलेगा । बैठक में मुख्य रूप से नगर मंडल अध्यक्ष द्वय रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला, मनोज मंडराह, दिनेश मालवी, संदीप चौहान, दीपक कोल्हे, दुर्गेश नरोटे, राजकुमार गोनेकर, चुन्नीलाल मंडराह, धनराज वर्मा, एस.पी. सिवेतिया, धर्मेन्द्र वंशकार सहित बड़ी संख्या में पत्रकारबंधु उपस्थित थे ।