मातृ वंदना सप्ताह के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन

मातृ वंदना सप्ताह के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन

मातृ वंदना सप्ताह के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन

मातृ वंदना सप्ताह के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन....

शिक्षक जनप्रतिनिधियों और सुपरवाइजर की रही उपस्थिति....

महिला एवं बाल विकास परियोजना, जुन्नारदेव का आयोजन....

जुन्नारदेव
महिला बाल विकास विभाग द्वारा मातृ वंदना सप्ताह के अंतर्गत स्थानीय जनपद पंचायत में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में परियोजना अधिकारी प्रेरणा मर्सकोले ओर प्रिंस साहू ने पीएम मातृत्व वंदना योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में लाभ के लिए सर्वप्रथम समय पर पंजीयन जरूरी है, साथ ही हितग्राही का खाता आधार से लिंक होना भी आवश्यक है।
इस योजना के तहत ₹5000 की प्रोत्साहन राशि की पात्रता के संदर्भ में भी समुचित जानकारी प्रदान की गई।योजना के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया साथियों से विशेष आग्रह किया गया एवं उन्हें योजना के प्रावधानों एवं शर्तों से परिचित कराया गया। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक अमित चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष अरुणेश जैश्वाल, पार्षद शरद कुरोलिया, रंजना सलोडे, सोनिया कुमरे, उर्मिला आम्रवंशी के साथ सुपरवाइजर सुनीता विसरिया, नीतू पगारे, सीमा धुर्वे, जन शिक्षक संजय जाट, राजकुमार सहारे, अर्णव वाजपेयी, संजय व्यास सहित शहर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।