DRDO की 2-DG दवा से 70 साल की महिला मरीज का ऑक्सीजन लेवल 94 पहुंचा

DRDO's 2-DG drug reaches oxygen level of 94-year-old female patient

DRDO की 2-DG दवा से 70 साल की महिला मरीज का ऑक्सीजन लेवल 94 पहुंचा

सुखद खबर : 70 साल की महिला मरीज को दी DRDO की 2-DG, ऑक्सीजन लेवल पहुंचा 94

इंदौर। हाल ही में बनाई गई DRDO द्वारा दवा 2 डीऑक्सी डी ग्लूकोज (2-DG) का प्रयोग पहली बार इंदौर में एक 70 वर्षीय महिला पर किया गया है और इसका शानदार परिणाम भी सामने आया है।  सोशल मीडिया पर जारी अस्पताल की डॉक्टर के वीडियो में दावा किया जा रहा है कि 2-DG दवा देने के एक घंटे के बाद मरीज का सेचुरेशन लेवल बढ़ गया।  वीडियो को सोशल मीडिया यूजर बहुत तेजी से वायरल कर रहे हैं और भारतीय वैज्ञानिकों की तारीफ कर रहे हैं।

 

कोरोना महामारी में ऑक्सीजन लेवल को नार्मल रखने पर डॉक्टर सबसे ज्यादा जोर दे रहे हैं। शरीर में कम होती ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए डॉक्टर ऑक्सीजन की वैकल्पिक इंतजामों का प्रयोग कर रहे हैं।  इसी बीच पिछले दिनों DRDO ने कोरोना मरीजों के लिए एक दवा 2 डीऑक्सी डी ग्लूकोज (2-DG) बनाई। DRDO के वैज्ञानिकों ने दावा किया कि इस दवा को लेने के बाद कोरोना मरीज में ऑक्सीजन की कमी दूर हो सकेगी और उसे कोरोना में भी आराम मिलेगा।  और इंदौर में DRDO के  वैज्ञानिकों का ये दावा सच साबित हुआ।

आपको बता दे की कुछ दिन पूर्व ही हमने आपको खबर के माध्यम से अवगत कराया था कि कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए विश्व सहित भारत सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बीच DRDO के इंस्टीट्यूट और न्यूक्लियर मेडिसिन एन्ड अलाइड साइंसेज (INMAS) ने डॉ रेड्डी लैब हैदराबाद के साथ मिलकर मिलकर एक दवा तैयार की है जिसे टू डॉक्सी डी ग्लूकोज (2 DG) नाम दिया है। इस दवा को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इण्डिया (DCGI ) ने इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी थी, आज उसी दवा की टेस्टिंग इंदौर की 70 वर्षीय महिला पर किया गया जो सफलता पूर्वक असर देखने को मिला।