बालिका वर्ग में महाराष्ट्र और बालक वर्ग में हरियाणा की टीम बनी विजेता

जिले में 65वीं राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक समापन बालिका वर्ग में महाराष्ट्र और बालक वर्ग में हरियाणा की टीम बनी विजेता

बालिका वर्ग में महाराष्ट्र और बालक वर्ग में हरियाणा की टीम बनी विजेता

जिले में 65वीं राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक समापन

बालिका वर्ग में महाराष्ट्र और बालक वर्ग में हरियाणा की टीम बनी विजेता

छिन्दवाडा - जिले में 65वीं राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन समारोह आज स्थानीय पुलिस ग्राउंड में संपन्न हुआ । स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस समारोह में जिला मूल्यांकन समिति के अध्यक्ष  दीपक सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।  प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में महाराष्ट्र और बालक वर्ग में हरियाणा की टीम विजेता रही ।

        मुख्य अतिथि एवं जिला मूल्यांकन समिति के अध्यक्ष श्री सक्सेना ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ के नेतृत्व में आगामी समय में राष्ट्रीय स्तर के सभी खेलों को छिन्दवाड़ा में आयोजित करने का प्रयास किया जायेगा । उन्होंने 65वीं राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता का छिन्दवाड़ा में सुचारू ढंग से आयोजन किये जाने पर खेल प्रशिक्षकों, अधिकारियों और आयोजकों की सराहना करते हुये अच्छी व्यवस्था के लिये उन्हें बधाई और धन्यवाद दिया । उन्होंने खिलाड़ियों को अपनी ओर से व्यक्तिगत पारितोषिक भी प्रदान किये । कार्यक्रम अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि जिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ और जिले के सांसद नकुल नाथ के प्रयासों से पहली बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कराने का अवसर मिला । ऐसी स्पर्धाओं को निरंतर जारी रखा जायेगा और उन्हें भी सफलतापूर्वक संपन्न कराया जायेगा । उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे अपनी प्रतिभा को बेहतर प्रदर्शन करते रहे । कार्यक्रम में बालक और बालिका वर्ग में टीमों, सिंगल और डबल्स के विजेता खिलाड़ियों को स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से ट्राफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये ।

       65वीं राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालक वर्ग में हरियाणा की टीम विजेता, देहली की टीम उपविजेता, कर्नाटक की टीम तीसरे और राजस्थान की टीम चौथे स्थान पर रही तथा बालिका वर्ग में महाराष्ट्र की टीम विजेता, कर्नाटक की टीम उपविजेता, आन्ध्रप्रदेश की टीम तीसरे और तमिलनाडु की टीम चौथे स्थान पर रही । बालक (सिंगल) वर्ग में हरियाणा के श्री भरत राघव प्रथम, हरियाणा के  रमन कुमार व्दितीय, केरल के  आधिथ्यान तृतीय और देहली के  एडविट भार्गव चतुर्थ स्थान पर रहे तथा बालिका वर्ग में महाराष्ट्र की रिया हब्बू प्रथम, आन्ध्रप्रदेश की प्रगणा व्दितीय, देहली की खुशी ठक्कर तृतीय और गुजरात की रूतवी चतुर्थ स्थान पर रही । प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में टॉप 16 खिलाड़ियों (एकल वर्ग) में महाराष्ट्र की रिया हब्बू, आन्ध्रप्रदेश की प्रगणा, देहली की खुशी ठक्कर, गुजरात की रूतवी, देहली की विदुषी सिंग, तमिलनाडु    की एस. दीप्ता, कर्नाटक की ग्लोरिया आठवाले, तमिलनाडु की श्रीगायत्री, महाराष्ट्र की हरिषा दुबे, कर्नाटक की अल्फीया बसारी, आन्ध्रप्रदेश की कार्तिकेया, राजस्थान की हंसवायिनी, हरियाणा की अनन्या, महाराष्ट्र की निखिता जोसेफ, आन्ध्रप्रदेश की आकांक्षा और गोआ की लीडिया बेर्रेटो तथा बालक वर्ग में टॉप 16 खिलाड़ियों (एकल वर्ग) में हरियाणा के भरत राघव व रमन कुमार, केरल के आधिथ्यान, देहली के एडविट भार्गव, गुजरात के डेविक सी, सी.आई.एस.सी.ई.के आदित्य दिवाकर, आन्ध्रप्रदेश के आर.संजीव राव, मध्यप्रदेश के अवधेश जाट, कर्नाटक के सुजनयन किनि, छत्तीसगढ़ के आर्यन शर्मा, महाराष्ट्र के सुवीर प्रधान, के.व्ही.एस.के हिमानिस दास, चण्डीगढ़ के यथार्थ, महाराष्ट्र के दर्शन दुजारी, पुडिचेरी के मनु निधि और के.व्ही.एस.के आकाश को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया ।

       इसी प्रकार बालक (डबल्स) वर्ग में हरियाणा के भरत राघव और रमन कुमार, हरियाणा के रमन कुमार और अंशुल, केरल के आधिथ्यान और अथुल, उत्तराखंड के धनवंतरी और अनुज, तमिलनाडु के मनोज और प्रेम कुमार, राजस्थान के निकुंज और शंकर, कर्नाटक के सुजयंक और तरून, देहली के एडविट और अर्व, कर्नाटक के टी.वी.लावा और जुफियान, सी.आई.एस.सी.ई.के आदित्य दिवाकर और ध्रुव, महाराष्ट्र के आर्यन सेटी और धरझान, पुडिचेरी के मनूनिधि और रूही, के.व्ही.एस.के जसकरन और श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ के आर्यन शर्मा और अभिषेक, मध्यप्रदेश के अवधेश जाट और आर.हुवान एवं तमिलनाडु के नवीन और निखिल तथा बालिका (डबल्स) वर्ग में महाराष्ट्र की हरिषा और रिया, डी.ए.व्ही.की.सुनाली और एम.नवदा, तमिलनाडु की श्रीगायत्री और श्री एम.रीवा, कर्नाटक की ग्लोरिया और अलफीया बासारी, सी.आई.एस.सी.ई.उर्वि और एन.कोरियप्पा, आन्ध्रप्रदेश की प्रबना और इशिता, आन्ध्रप्रदेश की एम.अकानिशा और डी.रश्मिता, महाराष्ट्र की निकिता और आर्या, देहली की मानसी और प्रिया, गुजरात की रूथ्वी और श्रेया, हरियाणा की रिधी कौर और सिकजासा, आई.पी.एस.सी. की पनिखुडी और बतुल, वेस्ट बंगाल की पूजा और अन्वेशा, राजस्थान की साक्षी और हंसवायिनी, देहली की खुशी और विदुषी एवं बिहार की सलोनी और नामश्वत को टॉप 16 खिलाड़ियों का पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर  राजेश शाही, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शशांक गर्ग, वनमंडलाधिकारी  आलोक पाठक व  एस.एस.उद्दे, एस.डी.एम.  अतुल सिंह,  जे.पी.सिंग, जिला शिक्षा अधिकारी  अरविंद चौरागढ़े और डी.पी.सी.  जी.एल.साहू सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।