कोरोनाकाल में बढ़ी है योग की अहमियत - विवेक बंटी साहू

Yoga Day celebrated in District BJP office Chhindwara

कोरोनाकाल में बढ़ी है योग की अहमियत - विवेक बंटी साहू
रिपोर्ट - रोशन सिंगनापुरे CTN भारत, छिंदवाड़ा

जिला भाजपा कार्यालय छिंदवाड़ा में मनाया गया योग दिवस....

छिंदवाड़ा। देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से 21 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 175 देशो द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के प्रस्ताव को सहमति प्राप्त हुई । तत्पश्चात् 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण सार्वजनिक रूप से योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जा सके । जिला भाजपा कार्यालय छिंदवाड़ा में दिनांक 21 जून, दिन रविवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा पतंजली योग समिति के श्री शशि तिवारी जी की उपस्थिति में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये योग किया गया।योग कार्यक्रम के पश्चात् भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि इस साल छठा अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है हालांकि इस बार कोरोना वायरस के चलते योग दिवस का फोकस घर पर रहकर परिवार के साथ योग करने पर है । कोरोना के चलते दुनिया योग की जरूरत पहले की तुलना में अधिक समझ रही है । इस साल अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘‘घर पर योगा और परिवार के साथ योगा’’ करना है । योग का स्वस्थ्य जीवन पाने की दिशा में बहुत महत्व है । योग न सिर्फ शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रखता है बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाता है । इसके अलावा योग जीवन को सकारात्मकता और ऊर्जावान बनाने में भी मदद करता है । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू के साथ नगर मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अंकुर शुक्ला, भाजपा नेता विजय झांझरी, संजय अग्रवाल, जितेन्द्र राय, संदीपसिंह चौहान, योगेन्द्र राणा, पंकज पाटनी, राजकुमार गोनेकर, माइकल पहाड़े, राजेश भोयर, अशोक बिंझाड़े, मंगेश कपाले, रामराज बघेल, अभिषेक चांडक एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने योग किए ।