2 दिन में दो बड़ी सौगात से छिंदवाड़ा जिले की जनता और भाजपा नेताओ ने केंद्रीय मंत्री श्री गड़करी का आभार व्यक्त किया 

Union Minister Nitin Gadkari again gave another big gift to the district, Chhindwara-Nagpur National Highway will be renovated at a cost of Rs 412.49 crore.

2 दिन में दो बड़ी सौगात से छिंदवाड़ा जिले की जनता और भाजपा नेताओ ने केंद्रीय मंत्री श्री गड़करी का आभार व्यक्त किया 

2 दिन में दो बड़ी सौगात से छिंदवाड़ा जिले की जनता और भाजपा नेताओ ने केंद्रीय मंत्री श्री गड़करी का आभार व्यक्त किया 

  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जिले को फिर दी एक और बड़ी सौगात, 412.49 करोड़ रुपये की लागत से होगा छिन्दवाड़ा-नागपुर नेशनल हाइवे का नवीनीकरण।


छिंदवाडा। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने छिन्दवाड़ा की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए दो बड़ी परियोजना का लाभ छिंदवाड़ा वासियो को दी है । एक दिन पूर्व ही केंद्रीय मंत्री श्री गड़करी ने छिन्दवाड़ा को मेट्रो ट्रेन की सौगात दी थी और आज सावनेर से छिन्दवाड़ा होकर नरसिंहपुर तक के राष्ट्रीय राजमार्ग के नवीनीकरण कार्य के लिए 412.49 करोड़ रुपये की मंजूरी दे कर  छिंदवाड़ा वासियो सहित भाजपा खेमे में खुशियों का माहौल देखा जा रहा है ।

विगत दिनों पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ द्वारा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर एन एच 547 राष्ट्रीय राजमार्ग नागपुर-छिंदवाड़ा मार्ग के नवीनीकरण की मांग रखी थी। जिस पर केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने 412.49 करोड़ की स्वीकृति प्रदान कर छिंदवाड़ा जिले की जनता को अभूतपूर्व सौगात दी है। श्री गडकरी द्वारा नागपुर-छिंदवाड़ा मार्ग के नवीनीकरण की स्वीकृति देने के बाद एनएचएआई ने इसके निर्माण के लिए टेंडर भी जारी कर दिये है।

आपको बता दे की पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ के लगातार केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से छिंदवाड़ा - नागपुर हाइवे रोड के नवीनीकरण की मांग रखी थी जिन्हे श्री गडकरी जी पूर्व मंत्री की मांग को स्वीकृत करके 412.49 करोड़ रुपये की लागत से नेशनल हाइवे का नवीनीकरण का कार्य जल्द शुरू होने के टेंडर जारी कर आदेश जारी कर दिया, जिसमे छिंदवाड़ा से सावनेर 133. 22  किलोमीटर, छिंदवाड़ा से अमरवाड़ा 113 किलोमीटर, छिंदवाड़ा से मुलताई, सोनाखार से सिवनी  136. 547 किलोमीटर का कार्य जल्द शुरू होने की संभावना  है। 

गौरतलब है कि एक दिन पूर्व ही करोड़ों रूपए की लागत से छिंदवाड़ा-नागपुर मेट्रा जल्द संचालन करने की सौगत केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी जी ने छिंदवाड़ा वासियों को दी थी उसके बाद पुनः 412.49 करोड़ रूपए की लागत से छिंदवाड़ा -नागपुर नेशनल हाईवे का नवीनीकरण पुनः जिलेवासियों को सौगात दी ।

इस सौगात के लिए छिंदवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, चौधरी चंद्रभान सिंह, कन्हईराम रघुवंशी, रमेश पोफली, शेषराव यादव. विजय जांझरी, नथन शाह कवरेती, मारोतराव खवसे, ताराचंद बावरिया, आशीष ठाकुर, नरेन्द्र परमार, ठाकुर दौलत सिंह, उत्तम ठाकुर, संतोष जैन, जिला महामंत्री परमजीत सिंग विज, टीकाराम चन्द्रवंषी, श्रीमती कांता ठाकुर, महापौर श्रीमती कांता सदारंग, अल्केश लाम्बा, संदीप सिंह चौहान, विक्रम सोनी, आईटी प्रभारी दीपक कोल्हे सहित समस्त भाजपा के नेताओ ने छिंदवाड़ा को मिली इस अभूतपूर्व सौगात के लिए केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी जी का आभार वक्त किया ।