ऐसे में क्या छिंदवाड़ा बनेगा नंबर वन ???

स्मार्ट सिटी छिन्दवाड़ा को लेकर आज कल पुरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन रहा है

ऐसे में क्या छिंदवाड़ा बनेगा नंबर वन ???
Smart City Chhindwara

छिंदवाड़ा की वर्तमान वास्तविकता 

स्मार्ट सिटी छिन्दवाड़ा को लेकर आज कल पुरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन रहा है और इसी माॅडल को पूरे प्रदेश भर में छिन्दवाड़ा के विधायक और वर्तमान कमलनाथ सरकार ने पूरे मध्यप्रदेश में इसी माॅडल को दिखाकर विधानसभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज करवाई थी परन्तु हकीकत और कुछ बयां करती दिख रही है, छिन्दवाड़ा प्रदेश के मुखिया कमलनाथ का गृह जिला ओर विधानसभा क्षेत्र है,  रोजाना कुछ न कुछ घोषणाएं हो रही है शहर सहित जिले वासियो को बड़े बड़े सपने दिखाये जा रहे है विगत दिनों कहा गया की यहा एयरपोट बनेगा, उसके पूर्व कहा गया था बेहतर और सुगम यातायात के लिए शहर में पांच किलोमीटर लंबा बड़ा फ्लाईओवर बनाया जायेगा, गारमेंट पार्क बनेगा, स्वीमिंग पुल ऑडिटोरियम, स्मार्ट सिटी सहित ऐसी न जाने अनेको घोषणाये की गई मगर इनमे से एक का भी काम अभी तक जमीनी स्तर पर देखने को नजर नही आ रहा है, खेर छोड़ो कागजो में तो सब बनता रहता है वैसे भी पिछले पैतालीस सालो से जिले में यही हो रहा है हर चीज महज कागज में ही हो रही है। वही इसके पूर्व प्रदेश में शिवराज सरकार के दौरान शहर में खजरी चौक से लेकर लालबाग से होते हुए छोटा तालाब कॉर्नर तक मॉडल सड़क की नींव रखी गई थी उस समय इसका कार्य भी तेज गति से प्रारंभ हुआ महज छः माह के भीतर सिवरेज और लगभग एक तरफ की कुछ जगह की सड़क बनकर तैयार भी हो गई थी, परन्तु अचानक हुए सत्ता परिवर्तन के साथ ही विगत एक वर्ष से अधीक समय हो गया इस सड़क का काम धीमा पढ़ गया है एक तरफ की सड़क जस की तस खुदी पड़ी है, इस आधे अधूरे काम के चलते आज क्षेत्र वासियो को भारी परेशनियों का सामना करना पढ़ रहा है साथ ही विद्युत विभाग के द्वारा पोल शिफ्टिंग का भी कार्य भी आधा से अधूरा पड़ा हुआ है जिसके चलते सड़क चैड़ीकरण के बावजूद चौड़ी नही लग रही वही व्यस्थ मार्ग होने के चलते पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रहती है वाहन निकालने को लेकर चालको के मध्य आये दिन विवाद की स्थिति बन रही है कई बार हादसे हो चुके है, क्षेत्र वासियो ने कई बार जिम्मेदार अधिकारियो से इसकी शिकायत की मगर कोई सुनने को तैयार नही है, 

नहीं रहते यातायात कर्मी
लालबाग चौक पर आए दिन हो रहे विवाद एवं लगातार चक्काजाम की स्थिति को देखते हुए यहां पुलिस कर्मी या यातायात कर्मी की तैनाती होनी चाहिए । स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन किसी बड़ी घटना के इंतजार में है कुछ दिन पूर्व इसी इलाके में गैस सिलेडंर से भरा ट्रक अनबेलेन्स के चलते पलटते पलटते बचा, बड़ी दुर्घटना घट सकती थी फिर भी अधिकारियो ने लगता अपनी आँखों पर पट्टी बांध सी ली है ।

क्या काम का समाधान ऑनलाइन 
मुख्यमंत्री समाधान ऑनलाइन में क्षेत्रवासियों ने कई बार शिकायत की परंतु हद तो तब हुई जब मुख्यमंत्री समाधान ऑनलाइन में की गई शिकायत का भोपाल अधिकारियों के द्वारा शिकायतकर्ता को सड़क कंपलिट हो चुकी है ऐसा जवाब मिल रहा है अब इससे क्या समझे !  लोगो का तो अब  समाधान ऑनलाइन से भी पूरी तरह से भरोसा उठ चुका है 

सड़क समस्या के चलते सैकड़ो बच्चे हो रहे प्रभावित

यही हाल मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के धमर टेकडी एसपी कार्यलय से खापा भाट तक बन रही सड़क का भी है जहां पर निर्माण कंपनी ने पूरी सड़क को खोद कर चले गये जब निर्माण कंपनी से बात की तो निगम द्वारा भुगतान न होने का दिया हवाला । इस रोड पर शहर के जाने माने प्रायवेट स्कूल के अलावा सेन्ट्रल स्कूल भी आता है जिसमें पड़ने वाले सैकड़ो छात्र छात्राओ की आवाजाही रहती है  जिससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जरा सी बारिश में दलदल की स्थिति निर्मित हो जाती है और बाकी समय धूल भरी आंधी ने भी आसपास के रहवासियों का जीना दूभर कर दिया है  वही रोजाना इस सड़क से सेकड़ो स्कूली बच्चों को स्कुल बसो का आना जाना लगा रहता है ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है मगर इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों के कान में जु तक नही रेंग रही है। ऐसी ही हाल अनेको निर्माण कार्यो के है जो की वर्तमान में आधे अधूरे पड़े हुए है। वर्तमान हालात को देखकर तो नही लगता की छिन्दवाड़ा सीएम का गृह जिला होगा , छोटे छोटे काम की ये स्थिति देख कर विगत दिनों की गई बड़ी घोषणाओं का क्या होगा? इसी से समझा जा सकता है छिन्दवाड़ा स्मार्ट सिटी कैसे बनेगा ? इस पर भी सवालिया निशान लगने लगा है। जहा एक साल में मॉडल सड़क नही बन पाई क्या वहा एयरपोट बनेगा, जहा तिराहों चैराहो पर ट्रैफिक सिग्नल नही लग पा रहे है क्या वहा बेहतर यातायात के लिए फ्लाईओवर बनेगा ऐसी सेकड़ो घोषणाये है जिनपर आज सवाल खड़े होने लगे है। ओर प्रदेश सरकार पर लोगो का भरोसा उठता नजर आने लगा है