महादेव मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये सतर्क प्रशासन

महादेव मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये सतर्क प्रशासन
DEEPAK KOLHE

महादेव मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे

छिन्दवाडा/ कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा जुन्नारदेव विकासखंड के ग्राम भूराभगत में संपन्न होने वाले प्रसिध्द महादेव मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं। उल्लेखनीय है कि जुन्नादेव के अंतर्गत ग्राम पंचायत सांगाखेड़ा के स्थल भूराभगत, बड़ी भुवन में 9 फरवरी से 23 फरवरी तक शिवरात्रि पर्व के अवसर पर महादेव मेला आयोजित होगा। इस दौरान महाशिवरात्रि के एक दो दिन पहले से श्रृध्दालुओं की संख्या अधिक होती है तथा मेले के दौरान छिन्दवाड़ा तथा समीपवर्ती जिले के विभिन्न क्षेत्रों एवं अन्य राज्यों से लाखों की संख्या में यात्रीगण आते हैं। इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुये मेला अवधि के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं।      

      कलेक्टर डॉ.शर्मा ने खंड चिकित्सा अधिकारी जुन्नारदेव को विशाला एवं दमुआ से मेला स्थल भूरा भगत तक पैदल मार्गों में पड़ने वाले पड़ावों पर जीवन रक्षक दवाईयां, ओ.आर.एस.पाऊडर, क्लोरीन टेबलेट, बैक्सीन, गैमेक्सीन पाऊडर एवं अन्य दवाईयों आदि की व्यवस्था करने, मेला स्थल में कम से कम एक महिला चिकित्सक को अनिवार्य रूप से शामिल करते हुये चिकित्सा दलों की व्यवस्था, मोबाईल चिकित्सालय, चलित औषधालय, एंबुलेंस, भूराभगत में 10 बिस्तरों का अस्थायी औषधालय तथा मेला स्थल के महत्वपूर्ण स्थानों पर दुर्गन्ध दूर करने के लिये ब्लीचिंग पाऊडर/गैमेक्सिन पाऊडर के छिड़काव व उसके आवश्यक भंडारण की व्यवस्था करने, आशा कार्यकर्ताओं के पास 10-10 किमी.के अंतराल से आवश्यक पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की व्यवस्था करने तथा मेला क्षेत्र में यात्रियों को दूर से ही दृष्टिगोचर हो सकने वाले नि:शुल्क चिकित्सा के बड़े साईन बोर्ड लगवाने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही खंड चिकित्सा अधिकारी जुन्नारदेव को मेला अवधि के दौरान आस-पास के निर्धारित स्थलों में स्वास्थ्य शिविर लगाने, इन शिविरों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां, चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मचारियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा गोरखघाट में एक एंबुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी तरह खंड चिकित्सा अधिकारी तामिया को कुंआ बादला से भूराभगत मार्ग पर पड़ने वाले औषधालयों, आरोग्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्रों एवं आशा कर्ताओं के पास 10-10 किमी.के अंतराल से आवश्यक पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की व्यवस्था करने एवं उन्हें आंगनवाड़ी केंद्रों में दवाईयां लेकर उपस्थित रहने के लिये निर्देशित करने के निर्देश दिये गये हैं।

      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निरीक्षकों की ड्यूटी लगाकर मेले के दौरान सड़ी गली सामग्रियों के विक्रय की जांच एवं विनष्टिकरण तथा खाद्य पदार्थों की जांच कराने, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जुन्नारदेव उपखंड के सहायक यंत्री को जुन्नारदेव से भूराभगत पैदल मार्ग तथा दमुआ से भूराभगत पैदल मार्ग में पड़ने वाले कुंओं तथा अन्य जल स्त्रोतों में मेला अवधि के दौरान समय-समय पर आवश्यकतानुसार ब्लीचिंग पाऊडर डालकर जल शुध्दिकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। डिपो प्रबंधक महाराष्ट्र राज्य परिवहन नागपुर को मेला अवधि में नागपुर से भूराभगत तक प्रतिदिन 10 बसें चलाने की व्यवस्था करने तथा अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को मेला अवधि में हिरदागढ़ एवं जुन्नारदेव रेल्वे स्टेशन पर मेले में आने-जाने वाले यात्रियों के लिये पर्याप्त बसों की व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग के लिये उचित बड़ा मैदान में वाहन पार्किंग एवं पार्किंग के ठेके की व्यवस्था, 19 फरवरी की रात्रि से भूराभगत से लौटने वाले यात्रियों के लिये मेला समाप्ति तक अतिरिक्त बसों की व्यवस्था, सभी बस स्टेंडों एवं रेल्वे स्टेशन के विभिन्न स्थानों पर किराया दर्शाने वाला बोर्ड लगवाने एवं निश्चित किराया का पालन नहीं होने पर संबंधितों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने एवं मेला के लिये निजी वाहन मालिकों को परमिट प्रदाय करने का दायित्व सौंपा गया है।

      पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जुन्नारदेव को मेले के दौरान अवैध टैक्सी संचालन, गाड़ियों में ओवर लोडिंग की जांच, गाड़ियों की तेज रफ्तार पर पाबंदी, कुंआ, बादला में पुलिस चैक पोस्ट बनाने, गोरखघाट (छाबड़ा) में अस्थायी पुलिस चौकी आदि की व्यवस्था करने, भूराभगत में 100 डायल सेवा लगाने, मेला स्थल में 3 पत्ती स्टाईगर, जुआं, सट्टा एवं चोरी आदि पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने, मेला क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर अस्थायी वायरलेस स्टेशनों का निर्माण कर उचित व्यवस्था करने, कोटवार एवं ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को विशेष पुलिस का दर्जा देते हुये संपूर्ण मेला क्षेत्र में आवश्यकतानुसार विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था करने तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी छिन्दवाड़ा, सौंसर, परासिया और जुन्नारदेव को मेले के दौरान झिरपा, जुन्नारदेव, तामिया, हिरदागढ़, अनखावाड़ी, सौंसर, छिन्दवाड़ा, परासिया आदि क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की विभिन्न मार्गों एवं निर्मित चैक पोस्ट पर जगह-जगह कड़ी जांच कराते हुये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।