ग्रामीण क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर कोरोना फाइटर्स के रूप में जन जागरूकता अभियान.....

Public awareness campaign as Corona fighters step by step in rural area

ग्रामीण क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर कोरोना फाइटर्स के रूप में जन जागरूकता अभियान.....
रिपोर्ट - शुभम अवधिया, बरगी

ग्रामीण क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर कोरोना फाइटर्स के रूप में जन जागरूकता अभियान.....

कोरोना वायरस को लेकर लॉक  डाउन में जहां एक ओर शासन प्रशासन इससे निपटने के लिए अपनी कमर कसे हुए हैं  वहीं दूसरी ओर बरगी बांध के ग्राम पंचायत हरदुली में स्थित एक छोटी सी संस्था सच्चा प्रयास द्वारा भी शासन प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर कोरोना फाइटर्स के रूप में जन जागरूकता मदद  और विपत्ति की इस घड़ी में जैसा नाम वैसा काम  की कहावत  चरितार्थ कर रहे हैं l 


सच्चा प्रयास संस्था के डायरेक्टर और फाउंडर परवेज खान का कहना है कि मुश्किल वक्त में हम  अपनी संस्था सच्चा प्रयास के साथ अपने गांव तथा अपने देश  के लिए  खड़े हैं  और  हर वह संभव मदद  कर रहे हैं जिससे लोग राहत की सांस ले सकें श्री खान का कहना है कि उनकी संस्था के माध्यम से अब तक  बरगी क्षेत्र के दर्जनों गांव में कोरोना वायरस की रोकथाम  के लिए बरगी पुलिस के सहयोग से जन जागरूकता  अभियान चलाए जा चुके हैं  जहां उनकी टीम द्वारा  लोगों को  इस वायरस से बचने  और रोकथाम के तरीके  बताए जाते हैं  वहीं दूसरी ओर  सच्चा प्रयास की टीम द्वारा  बरगी विकासखंड ग्रामीण में गरीबों की मदद के लिए भी  हमेशा तत्परता दिखाई देती है सच्चा प्रयास टीम द्वारा  विगत दिवस  राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 से गुजरने वाले लगभग 500 मजदूरों को  सुबह का चाय नाश्ता एवं खाद्य सामग्री भी  वितरित की गई है इसके अलावा  अब तक  लगभग 300 परिवारों को  आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक दवाइयों का वितरण भी किया जा चुका है संस्था प्रमुख श्री खान का कहना है कि जहां एक और कुछ सांप्रदायिक ताकतें हमारे देश को कमजोर कर  रही हैं तो वहीं दूसरी ओर लोग सिर्फ इंसानियत को ही अपना धर्म मानकर अपनी जान की परवाह किए बगैर निस्वार्थ सच्ची समाज सेवा मैं लगे हुए हैं