वर्दी की हमदर्दी, पुलिस ने दिया मानवता का परिचय....

Uniform sympathy, the police gave an introduction to humanity.

वर्दी की हमदर्दी, पुलिस ने दिया मानवता का परिचय....
रिपोर्ट - दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा

वर्दी की हमदर्दी, पुलिस ने दिया मानवता का परिचय....

छिन्दवाड़ा- इन दोनों पूरा देश करोना वायरस की रोकथाम के लिए दिन रात एक जंग लड़ रहा है, देश का हर नागरिक इस कठिन समय में सरकार के साथ खड़ा दिखाई पढ़ रहा है। हर व्यक्ति अपने अपने स्तर पर इस भयावह कोरोना वायरस को मात देने में जो हो सके हर संभव योगदान दे रहा है। पूरा देश लॉक डाउन है लोग ज्यादा से ज्यादा घरो में समय बिताये और कोरोना से सुरक्षित रहे इस हेतु सरकार द्वारा अनेको कदम उठाये जा रहे है। छिन्दवाड़ा भी पूरी तरह से लॉक डाउन है, पुरे शहर में जगह जगह तिराहों चौराहो पर पुलिस बल तैनात है, पुलिसकर्मि शहर वासियो की सुरक्षा के साथ व्यवस्था बनाने में जुटे हुए है। कही पुलिस कोरोना से बचाव के लिए लोगो को घर के अंदर रहने की समझाईश दे रही है तो वही जो समझाईश के बावजूद मनमानी कर रहा है और अनावश्यक सड़क पर घूम रहा है ऐसे लोगो के साथ पुलिस द्वारा सख्ती भी बरती जा रही है। लॉक डाउन के चलते आमजन को विभिन्न परेशनियों का सामना भी करना पड़ रहा है, वही देश हित में हर नागरिक परेशानी उठाने को भी तैयार खड़ा है, इसी बीच फव्वारा चौक में वर्दी का एक दूसरा चहरा भी नजर आया, हुआ ये की शुक्रवार एक महिला अपने परिचित के साथ फव्वारा चौक से बस स्टेंड की और पैदल जा रही थी, इसी स्थान पर ड्यूटी में तैनात कोतवाली थाने में पदस्त दिवाकर मिश्रा एव वहा मौजूद स्टाफ द्वारा पैदल जा रहे उक्त लोगों से पूछ ताज की गई तो सामने आया की वह जिला अस्पताल से इलाज कराकर लौट रहे है और वापस जाने का कोई साधन नही होने की वजह से पैदल ही धर्म टेकडी खापाभाट स्थित अपने घर जा रहे है, इस बात की जानकारी लगते ही ड्यूटी में मौजूद श्री मिश्रा ने मानवता का परिचय देते हुए उन लोगों के लिए वही  (ई-रिक्शा) की व्यवस्था की, यही नही रिक्शा वाले को उन्होंने सौ रुपये भी दिए और इलाज कराकर पैदल जा रही उक्त महिला और उसके परिजन को खापाभाट स्थित घर के लिए रवाना किया। शहर में बंद के दौरान सामाजिक संस्थाओ के साथ साथ छिन्दवाड़ा पुलिस भी लोगो की मदद  के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। विगत दिनों से ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियो द्वारा मदद के ऐसे अनेको कार्य किये जा रहे है जिनकी लोगो द्वारा तारीफ भी की जा रही है।