प्रदेश में कोरोना हुआ बेकाबू , 24 घंटे में 37 लोगों की मौत, 2347 नए संक्रमित

Terrible conditions due to corona in the state, 37 people died in 24 hours, 2347 newly infected

प्रदेश में कोरोना हुआ बेकाबू , 24 घंटे में 37 लोगों की मौत,  2347 नए संक्रमित
रिपोर्ट : ब्यूरो CTN भारत, छिंदवाड़ा

प्रदेश में कोरोना हुआ बेकाबू , 24 घंटे में 37 लोगों की मौत,  2347 नए संक्रमित ....

भोपाल/छिंदवाड़ा | प्रदेश में कोरोना से लगातार भयानक हालात बनते नजर आ रहे हैं | रोजाना सामने आ रहे आंकड़े पुराने सभी रिकार्ड तोड़ के रख दिया है आज आई सरकारी रिपोर्ट में दर्ज संख्या बेहद डरावनी है | पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2347 नए केस मिलने से हड़कंप मच गया है | जो पिछले कुछ दिनों से दोगुने हो गए है, हालांकि चुनावी तैयारियों में व्यस्त नेताओ को अब कोरोना पहले से कम घातक लग रहा है| यही कारण है कि पिछले महीने तक पांच लोगों को इकठ्ठा न होने की जनता को समझाइश दी जा रही थी, अब चुनावी सभाओं में भीड़ जुटाने का रिकार्ड बनाया जा रहा है | इतना ही नहीं फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर एक दूसरे राजनीतिक दलों की सभाओं के जनसमर्थन से तुलना की जा रही है| कोरोना प्रोटोकॉल के खुले उल्लंघन पर भी प्रशासन खामोश है |

प्रदेश में कोरोना (Corona) ने अब तक का सबसे विकराल रूप धारण कर लिया| संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 23105 सैंपल की जांच की गई। जिसमे से 363 सैंपल रिजेक्ट हो गए। वहीं 20758 सैंपल नेगेटिव और 2347 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं| प्रदेश में अब कुल संक्रमितों कि संख्या 85966 हो गई है| कोरोना से मौत के मामले भी अब तक की सबसे विकट स्थिति में है| पिछले 24 घंटे में 37 मरीजों की मौत हो गई। कोरोनावायरस से अब तक 1728 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं|

राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में 1462 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं| अब तक प्रदेश में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 64398 हो गई है| राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 19840 हो गई है | वही छिंदवाड़ा में आज शनिवार को 37 नए  केस सामने आये हैं | जिससे पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 209 हो गई है जिनका इलाज जारी है