किसानों के साथ कांग्रेस ने किया धोखा - पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान

Congress cheated farmers - former minister Chaudhary Chandrabhan

किसानों के साथ कांग्रेस ने किया धोखा - पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान
रिपोर्ट : दुर्गेश नरोटे CTN भारत, छिंदवाड़ा

किसानों के साथ कांग्रेस ने किया धोखा - पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान

छिंदवाड़ा। लगातार बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह आज सारना मंडल के विभिन्न गांव जमुनिया, सीहोरा मढंका, डागा बानी, पिपरिया कर्वे, पिपरिया ठेका, थावरी , चौसरा ,भूला मोहगांव में अधिक बारिश से बर्बाद हुई किसानों की फसलों का निरीक्षण किया साथ ही किसानों की विभिन्न समस्याओं पर उनसे चर्चा की और किसानों को विश्वास दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी और मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार किसानों के हर दुख दर्द की चिंता करेंगी और किसानों को हुए अति वर्षा से नुकसान की भरपाई करने में शीघ्र मदद करते हुए उनके फसलों का मुआवजा दिलाएंगी श्री चन्द्रभान ने चर्चा के दौरान किसानों से कहा कि मैं भी एक किसान हूँ  कांग्रेस ने किसानों के साथ धोका करते हुए चुनाव के समय किसानों को कर्जा माफी, बोनस जैसी फर्जी घोषणा करते हुए किसानों के वोट लेकर कांग्रेस ने सरकार बना ली ,कांग्रेस ने किसानों से कहा था कि सरकार में आते ही 10 दिन में 2 लाख तक का कर्जा माफ कर देंगे । साथ ही फसलों का बोनस भी किसानों को देंगे। जब कांग्रेस सरकार में आई सरकार में आने के बाद अपने वादों को भूल गई किसानों का कर्जा माफ करने की तो बात अलग है ,किसानों को मिलने वाली भावांतर की राशि को भी कांग्रेस सरकार ने बंद कर दी । 16 महीने के कार्यकाल में सबसे ज्यादा कोई ठगा महसूस कर रहा है तो किसान अपने आपको महसूस कर रहा है इन 16 महीने के कांग्रेस कार्यकाल के शासन में सर्वाधिक किसी को नुकसान हुआ है तो वह किसानों को हुआ है । ना किसानों का ठीक तरीके से कर्जा माफ हुआ है, ना उन्हें बोनस मिला है ,ना ही भावांतर जैसी योजना का उन्हें लाभ मिला है साथ ही उनके समय मक्के की फसल का भी उन्हें ठीक ढंग से भाव भी नहीं मिल पाया । कर्ज माफी के नाम पर कांग्रेस ने अनेक कलरों के फार्म भरवाए , 10 दिन में तो छोड़ो 16 महीने में भी किसानों के कर्ज़ों से दूर भागती हुई कांग्रेस सरकार नजर आई । मक्के के समय किसानों को धोका देते हुए बड़ी-बड़ी कंपनियां लाकर कॉर्न फेस्टिवल जैसे आयोजन कर सरकार का पैसा खर्च किया , पर मक्के का उचित दाम किसानों को नहीं दिलाया  ना ही मक्के पर किसी प्रकार का बोनस भावांतर दिया 16 महीने के कार्यकाल में किसान पूर्ण रूप से ठगा है । आज वहीं भारतीय जनता पार्टी की सरकार निरंतर किसानों की चिंता कर रही है  किसानों के हर सुख दुख में ,नुकसान में किसानों के साथ सहभागी बन रही है वही इस दोरे में चंद्रभान सिंह  के साथ में  संजय सक्सेना ,ओम पटेल ,रूप सिंह पटेल, नितेश पटेल, दीपक कुर्मी, अनीश पटेल ,राकेश वर्मा, चौधरी रेखन सिंह, लखन धुर्वे, अमित सलाम उदय, पटेल ,योगेश सदारंग, दिवाकर सदारंग, चौधरी तारा सिंह, अभिलाष गोहर, शंटी बेदी, जागेंद्र अल्डक, परमार पटेल, छोटू पांडे, शरद बेंडे आदि नेता नेता उपस्थित रहे।