कोरोना संकट के चलते वर्ष 2020 में गणेश उत्सव रहेगा फीका ...

Ganesh Utsav will not be celebrated in 2020 due to Corona crisis

कोरोना संकट के चलते वर्ष 2020 में गणेश उत्सव रहेगा फीका ...
रिपोर्ट - दुर्गेश नरोटे CTN भारत, छिंदवाड़ा

कोरोना संकट के चलते वर्ष 2020 में गणेश उत्सव रहेगा फीका.....

CTNभारत ।  कोरोना का कहर देश में लगातार अपने चरम पर पहुंचता जा रहा है. महाराष्ट्र राज्य देश में सबसे अधिक कोरोना से प्रभावित है. आर्थिक राजधानी में तो मानो कोरोना का विस्फोट सा हो गया है. मुंबई में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए महाराष्ट्र के मुंबई में प्रसिद्द लालबागचा राजा गणेशोत्सव मंडल निर्णय लिया गया है कि इस साल गणपति उत्सव नहीं मनाया जाएगा ।

गौरतलब है की छिंदवाड़ा शहर के ज्यादातर बड़े गणेश पंडालो ने इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते गणेश उत्सव नही मनाने का फैसला किया है तो वही दूसरी तरफ शहर की कॉलोनियों और अन्य इलाको में बनने वाले ज्यादातर छोटे गणेश पंडाल वाली समितियों ने भी इस वर्ष गणेश उत्सव के आयोजन को स्थगित करने का फैसला किया है, कई समिति सदस्यों का कहना है की गणेश उत्सव में खर्च होने वाली राशि इस वर्ष कोरोना से प्रभावित गरीब परिवारो की मदद के लिए खर्च की जायेगी, ज्यादातर गणेश उत्सव समितियों ने इस वर्ष लोगो से घर में रहकर ही गणेश उत्सव मनाने का आग्रह किया है।


- "लालबाग के बादशाह" समिति से जुड़े योगेश पटेल ने बताया की समिति सदस्यों ने बैठक का सर्व सहमति से इस वर्ष गणेश उत्सव नही मनाने का फैसला किया है, विश्व व्यापी कोरोना महामारी के चलते समिति इस वर्ष बड़ी झांकी का निर्माण नही करेगी न क्षेत्र में किसी प्रकार की साज सज्जा होगी, इस वर्ष गणेश उत्सव के आयोजन  को स्थगित कर दिया गया है, गणेश उत्सव के दौरान प्रतीकात्मक तौर पर छोटी सी प्रतिमा की स्थापना की जायेगी इस दौरान सिर्फ समिति से जुड़े कुछ सदस्य उपस्थित होकर प्रशासन द्वारा जारी गाईडलाईन और नियमो के पालन के साथ पूजा पाठ करेंगे, बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतः निषेध रहेगा।

- गणराज सेवा समिति "छिन्दवाड़ा के महाराजा" से जुड़े डॉ चन्द्रकांत विश्वकर्मा ने बताया की गणेश उत्सव को लेकर जल्द प्रबंध समिति सदस्यों की एक बैठक आयोजित की जायेगी और सभी समिति सदस्यों से विचार विमर्श के पश्चात आगामिय दिनों में होने वाले गणेश उत्सव को किस रूप में मनाना है उसको लेकर निर्णय लिया जायेगा, समिति जो भी निर्णय करेगी वो प्रशासन द्वारा कोरोना को लेकर जारी गाईडलाईन और नियमो को ध्यान में रख कर ही करेगी, आने वाले दिनों मे बैठक पश्चात समिति द्वारा लिए गए निर्णय से सभी को अवगत कराया जायेगा।

- "परतला के महाराजा" समिति से जुड़े एकलव्य आहके ने बताया की कोरोना संक्रमण के चलते समिति ने इस वर्ष गणेश उत्सव को छोटे रूप में मनाने का फैसला किया है, समिति इस वर्ष महाराजा की बड़ी प्रतिमा स्थापित नही करेगी, छोटी प्रतिमा स्थापित कर समिति सदस्य प्रशासन द्वारा जारी नियमो के पालन के साथ विधिवत पूजन अर्चन करेंगे, समिति सदस्यों ने एक मत से निर्णय करते हुए इस वर्ष बड़ी झांकी के निर्माण को स्थगित किये जाने का फैसला किया है।