पूर्व छिंदवाड़ा प्रभारी मंत्री और कांग्रेस विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव, कई लोगों से की थी मुलाकात

Former Chhindwara in-charge minister and Congress MLA report positive, met many people

पूर्व छिंदवाड़ा प्रभारी मंत्री और कांग्रेस विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव, कई लोगों से की थी मुलाकात
रिपोर्ट : रोशन सिंगनापुरे / दुर्गेश नरोटे CTN भारत, छिंदवाड़ा

पूर्व छिंदवाड़ा प्रभारी मंत्री और कांग्रेस विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव, कई लोगों से की थी मुलाकात

बैतूल/छिंदवाड़ा ।  मध्यप्रदेश के पूर्व पीएचई मंत्री और मुलताई के विधायक एवं छिंदवाड़ा के पूर्व प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे कोरोना(Corona) संक्रमित हो गए है। उनकी कोरोना रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है। पांसे ने उपचुनाव में प्रचार के बाद बैतूल लौटते हुए जिला अस्पताल बैतूल में अपना कोरोना टेस्ट(Corona Test) कराया था। जहां रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है। रायसेन उप चुनाव में लगातार लोगो से संपर्क के बीच सम्भवतः वे किसी पॉजिटिव के संपर्क में आ गए जिसकी वजह से उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आ गयी है। उन्होंने अपने सभी संपर्को से एहतियात बरतने और अपनी जांच करवाने की अपील की है।