15 मई तक विवाह समारोह स्थगित करें, अपने गांव को बंद रखें - मुख्यमंत्री

Postpone marriage ceremony till 15 May, keep your village closed - Chief Minister

15 मई तक विवाह समारोह स्थगित करें, अपने गांव को बंद रखें - मुख्यमंत्री
रिपोर्ट। ब्यूरो CTN भारत, भोपाल

15 मई तक विवाह समारोह स्थगित करें, अपने गांव को बंद रखें - मुख्यमंत्री

भोपाल। प्रदेश में लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामवासियों से अपील की है कि विवाह हमारी परंपरा है और संस्कार का महत्वपूर्ण भाग है, लेकिन वर्तमान कोरोना संक्रमण के कारण विवाह समारोह को 15 मई तक स्थगित रखें, क्योंकि ऐसे समारोह में कोरोना पूरे परिवार को सामूहिक रूप से प्रभावित कर सकता है। यदि बहुत ही ज्यादा जरूरी हो तो अधिक से अधिक 10 लोग ही शादी में शामिल हों। आप लोग निश्चित रहें। आपकी उपज का एक-एक दाना खरीदा जायेगा।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने और उस पर विजय प्राप्त करने के लिए आप लोग कोरोना को अपने गाँव की सरहद में प्रवेश नहीं करने दें। अपने गाँव को बंद रखें। जब जरूरत हो, तभी गाँव के बाहर निकलें। उपार्जन के लिए सिर्फ वे ही बाहर जायें, जिनके नाम एसएमएस भेजा गया है। जब भी बाहर निकलें तो कोरोना गाइड-लाइन का पूरी तरह से पालन करें। स्वत: स्फूर्त कर्फ्यू है, जनता कर्फ्यू।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यदि घर में संभव न हो, तो गाँव के पंचायत भवन, धर्मशाला, आदि में क्वारेंटाइन सेंटर बनाकर आइसोलेटेड हो जायें। भोजन दवा की व्यवस्था सरकार करवायेगी।  प्रत्येक विकासखंड में कोविड कोरोना सेंटर खोले जा रहे हैं। वहाँ डाक्टर्स उपलब्ध हैं। उन्हें दिखाकर उपचार लिया जा सकता है। हॉस्पिटल को अंतिम पड़ाव पर रखें।