महज 10 दिनों में 3 लाख से 4 लाख के पार पंहुचा कोरोना मामले, टूटे सारे रिकॉर्ड 

Corona cases crossed 3 lakh to 4 lakh in just 10 days, all records broken

महज 10 दिनों में 3 लाख से 4 लाख के पार पंहुचा कोरोना मामले, टूटे सारे रिकॉर्ड 
रिपोर्ट। ब्यूरो CTN भारत, नई दिल्ली

महज 10 दिनों में 3 लाख से 4 लाख के पार पंहुचा कोरोना मामले, टूटे सारे रिकॉर्ड 

नई दिल्ली। देश में 2 महीनों से चल रही कोरोना की दूसरी और भयंकर और दिल दहला देने वाली लहर ने आज मई माह के पहले दिन सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। आज कोरोना मामलों की संख्या 4 लाख के पार चली गयी। आपको बता दें कि 21 अप्रैल को कोरोना मामलों ने 3 लाख का आंकड़ा पर किया था और मात्र 10 दिन में ये मामले 4 लाख के पार पहुंच गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (central health ministry) के अनुसार बीते 24 घंटो में कोरोना पॉजिटिव मामले 4 लाख के पार चले गए वहीं कोरोना ने देश में करीब 3500 से ज़्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

वास्तविक आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के मामले 4,01,993 पहुंच गए। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 1,91,64,969 हो गयी है। बात करें मौजूदा में एक्टिव मामलों की तो ये संख्या 32,68,710 है। वहीं बीते 24 घंटों में हुई 3,523 मौतों को जोड़कर कुल मौतों का आंकड़ा 2,11,853 हो गया है। कोरोना को हराकर घर जा चुके लोगों की कुल संख्या 1,56,84,406 है।

देश में लगातार कोरोना मामलों में वृद्धि होती जा रही है। रिकवरी रेट घटकर 81.84 फीसद हो गया है वहीं आज आए मामलों का दर 17.06 फीसद है। हालांकि देश में टीकाकरण भी ज़ोरों-शोरों से चालू है। जनवरी माह से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अब तक15,49,89,635 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है इसमें बीते 24 घण्टों में हुए 27,44,485 टीकाकरण भी शामिल है।