लाखों लोगों को रोजगार देता ये 'मच्छर'

मच्छर के भी दो पहलू

लाखों लोगों को रोजगार देता ये 'मच्छर'
रवि शिवहरे

जिस तरह हर चीज के दो पहलू होते हैं एक अच्छा एक बुरा उसी तरह हम मनुष्यों के जीवन में भी एक सबसे बड़ी परेशानी है ये 'मच्छर' इस मच्छर के भी दो पहलू हैं।

पहला पहलू:-

मच्छर जिससे हम सब भलीभांति परिचित हैं ।यह मानव के लिए हानिकारक कीट है ।अब तो इनकी तरक्की भी हो गई है। पहले तो इन के काटने से साधारण बुखार या मलेरिया ही हुआ करता था ।जोकि खतरनाक तो था लेकिन इलाज संभव था ।अब इनके काटने से डेंगू, चिकनगुनिया,जीका वायरस जैसी जानलेवा बीमारियां होने लगी हैं ।ये मच्छरों के द्वारा दिए हुए ऐसे रोग है जिन का पता लगाने में ही काफी समय लग जाता है ।यदि शुरुआत में पता चल जाए तो इससे पीड़ित व्यक्ति की जान बच सकती है। इतनी खतरनाक होते जा रही हैं इन मच्छरों की प्रजाति। मेडिकल साइंस में मच्छरों के द्वारा दी गई बीमारियों को तभी समझते हैं। जब कोई व्यक्ति उनके पास उस संक्रमण से ग्रस्त होकर आता है। फिर शुरू होती है जांच और उस बीमारी को नया नाम दिया जाता है। फिर उसमें रिसर्च होकर उसकी दवाई तैयार की जाती है ।तब तक पता नहीं कितनी मौत हो गई होती है।

दूसरा पहलू:-

लाखों लोगों की रोजी रोटी चलती है इन मच्छरों के कारण ।सुनने में अजीब लगेगा लेकिन यह सत्य है ।इन मच्छरों को खत्म करना तो ना मुमकिन है हां एक रात के लिए कुछ मच्छर भगाने वाले उत्पादको का इस्तेमाल करके थोड़ी राहत मिल सकती है। जैसे मच्छर भगाने वाले क्वाइल,अगरबत्ती,मॉस्किटो मैट,बॉडी में लगाने वाले मच्छरों से बचाव के लिए लोशन, कुछ मच्छर भगाने वाले स्प्रे और नया इजाद किया हुआ मॉस्किटो रैकेट(जो कि एक बैडमिंटन के आकार का होता है) ।70 के दशक या उससे पहले से चली आ रही ये चीजें जिसने अब कुछ तरक्की करते हुए क्वाइल के साथ-साथ स्प्रे और लोशन का रूप ले लिया है।कई बड़ी कंपनियां है उन कंपनियों में हजारों कर्मचारी हैं उन कर्मचारियों का आए हैं वह कंपनी जिसमें मच्छर भगाने वाले उत्पादक को मनाया जाता है

तो देखिए ये है दूसरा पहलू जहां मच्छर मौत बन रहे हैं ।वहीं आय का स्रोत भी हैं ।दूसरे पहलू में कोई बुराई नहीं है ।हम इसे गलत बताने के उद्देश्य से नहीं लिख रहे हैं ।बल्कि इन उत्पादकों से लोग चैन की नींद सो पाते हैं ।इनके इस्तेमाल से उन जानलेवा बीमारियों से काफी हद तक बचाव हो जाता है।