पुलिस ने चंद घंटो में सुलझाई मासूम के अपहरण की गुत्थी, बालक सुरक्षित, फिरौती मांगने वाले आरोपी गिरफ्तार

Police solved the kidnapping of innocent child in a few hours, child safe, ransom accused arrested

पुलिस ने चंद घंटो में सुलझाई मासूम के अपहरण की गुत्थी, बालक सुरक्षित, फिरौती मांगने वाले आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट। दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, शेख फरीद, परासिया

पुलिस ने चंद घंटो में सुलझाई मासूम के अपहरण की गुत्थी, बालक सकुशल दस्तयाब, फिरौती मांगने वाले आरोपी गिरफ्तार....

छिन्दवाड़ा - जिले के थाना चांदामेटा क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्र.13 बुटारिया बस्ती क्रेडिट सोसायटी के पास गुरुवार की रात्रि 22.15 बजे एक 14 वर्षीय मासूम बालक निवासी चांदामेटा अपने पर नहीं आने पर परिनजो द्वारा आस पास बालक की तलाश की जा रही थी, उसी बीच गुम बालक के पिता के मोबाईल पर फोन लगाकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मासूम लाड़के की सकुशल वापसी हेतु 25 लाख फिरौती की मांग की गई, जिसके तत्काल बाद बालक के पिता प्रार्थी द्वारा तत्काल पुलिस थाने में इस बात की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल मौके पर पहुच घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और गुम बालक की दस्तयाबी बरामदगी हेतु पुलिस की अनेक सर्चिंग टीमें बनाकर विभिन्न क्षेत्रों में रवाना की गई।

 

पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा द्वारा प्रकरण में शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके के नेतृत्व में एसडीओपी परासिया अनिल कुमार शुक्ला के पर्यपेक्षण में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया, साथ ही धारा 363, 364 ए भा.द.वि.का अपराध पंजीबद्व कर मामले को विवेचना में लिया गया। इस घटना को छिन्दवाड़ा पुलिस ने सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुये 03 थाना प्रभारियों के साथ लगभग 20 से ज्यादा पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की विभिन्न टीमें लगातार सर्चिंग अभियान में जुटी रही, साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया एवं तकनीकी संसाधनों की भी मदद  ली गई, जांच के क्रम में पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आस-पास के ईलाकों एवं व्यक्तियों से पूछताछ कर बारिकी से छानबीन की गई, उसी बिच जांच व पूछताछ के क्रम में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुआ जिसके आधार पर तत्काल कुछ संदिग्ध व्यक्यिों को राउण्डअप किया गया, संदिग्धों से सूक्ष्मता, सघनता व कड़ाई से पूछता  की गई जिसमे पकडे गए संदिग्धों ने बताया कि आकाश उर्फ अक्कू, सूरज, सुंदर उर्फ गोला, वीरेन्द्र उर्फ चीकू, ताहिर, शिधिर उर्फ प्रिंस हम सभी ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से 14 वर्षीय मासूम बालक का अपहरण किया और उसके पिता से रुपयों की मांग किये थे, पकडे गए सभी 6 आरोपीगणों से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की जिसमे सभी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया सभी आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया,  शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पुरे मामले का खुलासा किया।

मामले के खुलासे में इनका रहा सराहनीय योगदान

थाना प्रभारी कोतवाली निरी. मनीष राज भदौरिया, थाना प्रभारी परासिया निरी, सुमेर सिंह जगेत, थाना प्रभारी चांदामेटा उनि. बलवंत कौरव, चौकी प्रभारी बड़कुही उनि बालेन्द्र शर्मा, चौकी प्रभारी न्यूटन उनि.पारसनाथ आमो, उनि, रामभुवन कोल, सानि, बी.डी. उइके, प्रार, अजय सिंह, प्रार, सालिकराम, आर. आदित्य रघुवंशी, आर. नितिन सिंह, आर. देवकरण पाण्डे, आर. राजपाल, आर. श्याम, आर. अनुप सिंह, आर, संतोष की महत्पूर्ण भूमिका रही।