भारी बारिश के बाद गांव-शहरों में हाई अलर्ट, शिवराज बोले- NDRF की टीमें तैयार रहे 

High alert in villages and cities after heavy rains, Shivraj said - NDRF teams are ready

भारी बारिश के बाद गांव-शहरों में हाई अलर्ट, शिवराज बोले- NDRF की टीमें तैयार रहे 
रिपोर्ट : ब्यूरो CTN भारत, भोपाल / छिंदवाड़ा

भारी बारिश के बाद गांव-शहरों में हाई अलर्ट, शिवराज बोले- NDRF की टीमें तैयार रहे 

मध्यप्रदेश के इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात, संपर्क टूटा, NDRF को बुलाया, गांवों में धारा 144 

भोपाल। पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश से मध्यप्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है, जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बाढ़ की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान शिवराज ने निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री निवास में भी एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है, अधिकारी सीधे सीएम हाउस के कंट्रोल रूम में आवश्यक जानकारी ले और दे सकते है होशंगाबाद, जबलपुर और इंदौर सम्भाग के कमिश्नर स्थिति की समीक्षा करते रहे , 48 घंटे प्रदेश में तेज बारिश की संभावना है। नर्मदा जी और उनकी सहायक नदियों के किनारे ध्यान दे। एनडीआरफ -एसडीआरएफ (NDRF-SDRF) की टीम से सतत संपर्क रखे। प्रदेश स्तर पर भी सेना सहित सभी स्तर पर सम्पर्क किया जा रहा है। निचले इलाकों में पानी न भरे इसके लिए सतत नज़र रखे । साथ ही यहाँ भी निर्देश दिए की अत्याधिक पानी वाले इलाको में  रेस्क्यू पहले ही किए जाए, और साथ में 10 दिन की एडवांस तैयारी रखी जाए

नदी-नाले उफान पर आने से रास्ते हुए बंद
छिंदवाड़ा जिले में भी लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए है और कई जगहों से संपर्क टूट गया है, आवागमन बंद हो गया है। छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग पर गहरानाला उफान पर होने से रोड बंद रहा। नरसिंहपुर मार्ग पर सिंगोड़ी के समीप बने पेंच नदी के पुल के ऊपर पानी जाने के बाद इस मार्ग का भी संपर्क जिले से टूट गया था । छतरपुर के आसपास के सभी रास्ते बंद रहे। सिवनी-छिंदवाड़ा मार्ग पर चौरई व झिलमिली के बीच स्थित पेच नदी का पुल से बाढ़ का पानी बहने के कारण इस मार्ग से आवागमन बाधित हो गया था फिलहाल आज पानी कम होने से यातायात सुचारु हो पाया है । वही माचागोरा बांध से छोड़े जा रहे पानी के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही बाढ़ का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। एहतियात के तौर पर इस मार्ग को फिलहाल आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। वही एनडीआरफ की टीम और प्रशानिक टीम की रेस्क्यू से माचागोरा डेम से लगे ग्राम बेलखेड़ा में बीच मजधार में फॅसे मछुआरे और उसके पालतू कुत्ते को हेलिकॉफ्टर की मदद से बचाया गया।