पुलिस अधीक्षक को सौंपी 50100 मूल्य की कोरोना सुरक्षा सामग्री

Corona security material worth 50100 handed over to the Superintendent of Police

पुलिस अधीक्षक को सौंपी 50100 मूल्य की कोरोना सुरक्षा सामग्री
रिपोर्ट - दुर्गेश नरोटे CTN भारत, छिंदवाड़ा

वैश्य महासम्मेलन ने पुलिस कर्मियों की सुरक्षार्थ किया सहयोग, पुलिस अधीक्षक को सौंपी 50100 मूल्य की सुरक्षा सामग्री

छिंदवाड़ा कर्तव्य के साथ साथ सुरक्षा भी जरूरी है । कोरोना संकट काल में पुलिस के जवानों ने जिस धैर्य औऱ साहस से छिंदवाड़ा वासियों की सुरक्षा के लिए दिनरात अपना कर्तव्य निभाया है, वह न केवल सराहनीय है, बल्कि उससे जनता के दिलों में पुलिस प्रशासन के प्रति सम्मान में वृद्धि हुई है ।
वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई छिंदवाड़ा के द्वारा आज पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल के माध्यम से पुलिस विभाग में कार्यरत कोरोना योद्धाओं पुलिस कर्मियों के द्वारा वर्तमान में किये जा रहे चुनौती पूर्ण कार्य को ध्यान में रखते हुए पचास हजार एक सौ रुपये राशि की सुरक्षा सामग्री जिसमें मास्क, सेनेटाइजर, हेंड वाश एवं ओ आर एस सौपी गई ।
       इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी, ज़िला इकाई अध्यक्ष रमेश जाखोटिया, कार्यकारी जिलाध्यक्ष जे पी नेमा, ज़िला प्रभारी प्रभुनारायण नेमा, अनिल गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीरज भारद्वाज, छिंदवाड़ा तहसील इकाई अध्यक्ष श्रीनाथ अग्रवाल, परासिया अध्यक्ष महेश जैन , राजेन्द्र बाकलीवाल, आशीष पाटोदी, अभय दूगड़ आदि सदस्य उपस्थित थे ।